सुपौल, जून 2 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्र के लिए विभाग द्वारा एएनएम का पदस्थापन किया गया है। एएनएम के पदस्थापन से ग्रामीण इलाके के मरीजों को चिकित्सा सुविधा का लाभ मिलेगा। जानकारी अनुसार बिहार तकनीकी सेवा आयोग, पटना के विज्ञापन के आलोक में बिहार महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता संवर्ग के अनतर्गत महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एएनएम) के पद पर नियुक्ति हेतु बिहार तकनीकी सेवा आयोग, पटना के द्वारा अनुशंसित अभ्यर्थियों को विभिन्न शर्तों के अधीन पे मैट्रिक्स लेवल-4 एवं राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर स्वीकृत तथा अनुमान्य भत्तों के साथ परीक्ष्यमान एएनएम के रूप में औपबंधिक रूप से नियुक्त किया गया है। जिसके तहत जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्र पर 213 एएनएम कआ पदस्थापन किया गया है। हालांकि अभी भी जिले में एएनएम की कमी है...