मुंगेर, अक्टूबर 23 -- मुंगेर, निज संवाददाता । कासिम बाजार थानाक्षेत्र अंतर्गत बिन्दवाड़ा में 6 सौ से अधिक लोगों से 200 करोड़ से अधिक की ठगी करने वाले आरोपी उमेश सिंह की लाश बुधवार को पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मगध होटल के एक कमरे से बरामद हुई। मृतक के द्वारा होटल में जमा किए गए आईडी के आधार पर पटना की पुलिस ने कंर्फमेशन के लिए कासिम बाजार थाना को सूचना देते हुए मृतक की फोटो भेजी। कासिम बाजार थाना की पुलिस मृतक के सफियासराय स्थित घर जाकर परिजनों को मृतक की फोटो दिखाई। थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप ने बताया कि मृतक की पहचान परिजनों ने उमेश सिंह के रूप में की है। जो 17 अक्टूबर से गायब था। 17 अक्टूबर की सुबह उमेश सिंह के दोमंठा घाट पर डूबने की खबर फैली थी, लेकिन गोताखोरों द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी उसका शव नहीं मिला था। इसके बाद बिंदवाड़...