मुंगेर, मई 21 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि लंबित सहित सात सूत्री मांगों को लेकर बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ (गोप गुट) के कार्यकर्ता मंगलवार से पांच दिवसीय सामूहिक हड़ताल पर चली गयी है। आशा कार्यकर्ता संघ, जमालपुर प्रखंड की करीब 100 आशा दीदीयों ने मांगों को लेकर प्राथमिकी स्वास्थ्य जमालपुर परिसर में जहां सामूहिक हड़ताल पर बैठ गयी, वहीं प्रदर्शन कर सरकार की नीतियों के विरुद्ध जमकर नारेबाजी। आशा दीदियों की सामूहिक हड़ताल से जमालपुर प्रखंड के करीब दस पंचायतों में प्रसव, टीकाकरण, बंध्याकरण सहित अन्य कार्य ठप हो गये। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व संघ की अध्यक्ष रीता सिंह ने की। उन्होंने कहा कि बीते वर्ष 2023 को करीब 32 दिवसीय हड़ताल के बाद सरकार एक हजार मासिक मानदेय भुगतान को राजी हुई थी। मासिक मान्यदेय भुगतान राशि एक हजार से बढ़ाकर 2500 कर दिया गया। ल...