नई दिल्ली, जुलाई 17 -- कमजोर बाजार में भी पेनी स्टॉक पीसी ज्वैलर में तेजी बनी हुई है। पीसी ज्वैलर के शेयर गुरुवार को उछलकर 17.49 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर एक महीने में करीब 43 पर्सेंट उछल गए हैं। पिछले एक साल में पीसी ज्वैलर के शेयरों में 146 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, दो साल से कम में कंपनी के शेयर 543 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। ज्वैलरी कंपनी चालू वित्त वर्ष के आखिर तक पूरी तरह कर्ज मुक्त होना चाहती है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 19.65 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 6.61 रुपये है। दो साल से कम में 543% से ज्यादा चढ़ गए शेयरज्वैलरी कंपनी पीसी ज्वैलर लिमिटेड के शेयर पिछले दो साल से कम में 543 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। ज्वैलरी कंपनी के शेयर 15 सितंबर 2023 को 2.70 रुपये ...