नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- एक्टर इमरान हाशमी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में उनकी फिल्म हक रिलीज हुई, जिसमें उन्हें काफी पसंद किया गया। 46 की उम्र में भी इमरान ने अपनी बॉडी को फिट और टोन्ड रखा हुआ है। इसके पीछे उनका वर्कआउट तो है ही साथ ही उनकी डायट भी है। इमरान रोजाना एक जैसा खाना ही खाते हैं। उन्होंने एक पॉडकास्ट के दौरान बताया कि बीते 2 सालों से वह एक जैसा खाना खा रहे हैं और इससे उनकी पत्नी भी बोर हो चुकी है। लेकिन उन्हें अब इसकी आदत लग चुकी है। एक्टर का कहना है एक जैसा खाना खाने से मुझे पता होता है कि मैं कितना प्रोटीन, कैलोरी ले रहा हूं। चलिए आपको बताते हैं इमरान खाने में क्या खाते हैं और उससे उन्हें क्या फायदा मिलता है।क्या है डायट अपने ट्रेनर और कोच के निर्देशन में इमरान हाशमी खाने में चिकन कीमा, सलाद और शकरकंद खाते ह...