नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- Multibagger Stock: बीते 2 साल में निवेशकों को मोटा रिटर्न देने वाली कंपनी विविआना पावर टेक (Viviana Power Tech) के शेयरों की कीमतों आज फिर से तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगा है। 5 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 1458.85 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। बता दें, कंपनी के शेयरों में तेजी के पीछे की वजह 265 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर है। कंपनी को यह काम मध्य गुजरात विज कंपनी लिमिटेड से मिला है। कंपनी को इस वर्क ऑर्डर को 16 महीने में पूरा करना है। यह भी पढ़ें- IPO से अबतक मिल चुका है 12 गुना रिटर्न, फिर आज ऐसा क्या हुआ कि 6% टूटा भाव इससे पहले कंपनी ने 20 अगस्त 2025 को दी जानकारी में बताया था कि उनके 1000 करोड़ रुपये का काम है। जिसे अभी पूरा नहीं किया जा सका है। ब...