नई दिल्ली, अप्रैल 13 -- Multibagger Stock: शेयर बाजार में छोटे निवेशक ना सिर्फ मार्केट के मूवमेंट पर नजर रखते हैं। बल्कि दिग्गज निवेशकों के इंवेस्टमेंट पर भी निगाह रखते हैं। जिन चर्चित निवेशकों के फैसले पर खूब चर्चा होती है उसमें डॉली खन्ना एक है। Trendylne के डाटा के अनुसार डॉली खन्ना ने कुल 17 कंपनियों में निवेश कर रखा है। जिनकी कुल वैल्यू 365 करोड़ रुपये है।प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड इस कंपनी में डॉली खन्ना का निवेश है। कंपनी की स्थापना 31 जुलाई 1980 को हुई थी। कंपनी स्टील प्रोडक्ट बनाती और बेचती है। इस कंपनी का मार्केट कैप 2861 करोड़ रुपये है। Trendlyne के डाटा के अनुसार सितंबर तिमाही में डॉली खन्ना की हिस्सेदारी कंपनी में 1 प्रतिशत से अधिक हो गई थी। दिसंबर 2024 तक के शेयरहोल्डिंग के अनुसार कंपनी में डॉली खन्ना की हिस्सेदारी 1.28 प्रति...