नई दिल्ली, फरवरी 21 -- बीते कुछ महीनों के दौरान सब्जियों की कीमतों में गिरावट के चलते औसत महंगाई दर में गिरावट आई है, लेकिन खाने-पीने के कुछ सामानों की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। खास तौर पर दालों की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। बीते दो वर्षों में मसूर को छोड़कर बाकी सभी प्रमुख दालों के भाव लगातार बढ़ रहे हैं। सबसे ज्यादा अरहर दाल की कीमतें बढ़ी हैं। उधर, टमाटर के दाम भी दो साल में सबसे अधिक बढ़े हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की तरफ से जारी मासिक रिपोर्ट से पता चलता है कि दालों के अलावा खाद्य तेल और मोटे अनाज की कीमतों में भी इजाफा हो रहा है। बाजार में अरहर दाल 180 रुपये प्रति किलो तक बिक रही है। ई-कॉमर्स कंपनियां 120 से लेकर 200 रुपये प्रति किलो तक अरहर दाल बेच रही हैं। ऑर्गेनिक दाल की कीमतें काफी ज्यादा हैं। यह भी पढ...