बांका, अप्रैल 30 -- बांका, निज प्रतिनिधि। सरकार की ओर से शहरीकरण को बढाया दिये जाने के साथ ही शहर को भी विकसित किया जा रहा है। इसके लिए बजट की राशि में भी इजाफा किया जा रहा है। इसको लेकर यहां दो साल में नगर परिषद का बजट 96.65 करोड रूपये तक बढाया गया है। जिससे शहर के विकास को गति और लोगों की सुविधाएं बढाई जा सके। यहां वित्तीय वर्ष 2023-24 में 97 करोड 25 लाख के बजट पास किये गये थे। जिसमें आधारभूत संरचना एवं अन्य विकास के कार्यों में पूंजीगत व्यय के रूप में करीब 61 करोड 27 लाख 50 हजार रूपये का प्रावधान लागू किया गया था। जबकि नगर परिषद के दायरे में आने वाले मकानों का सम्पत्ति कर बिहार नगर पालिका अधिनियम 2007 के मुताबिक वसूल किये गये, जो संपत्ति कर वार्षिक किराया मूल्य का 9 फीसदी था। जबकि चालू वित्तीय वर्ष में 142 करोड 76 लाख के बजट पेश किये ग...