नई दिल्ली, जनवरी 31 -- पूर्वी अफ्रीकी देश युगांडा में दो साल बाद फिर से खतरनाक वायरस इबोला ने दस्तक दी है और आते ही एक नर्स की जान ले ली है। 2023 के बाद सामने आए पहले में युगांडा की राजधानी कंपोला में इस वायरस से संक्रमित होकर एक पुरुष नर्स की मौत हो चुकी है। युगांडा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है और कहा है कि उसके संक्रमण को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। युगांडा में इससे पहले 2023 में इबोला वायरस का संक्रमण देखा गया था लेकिन अब नर्स की मौत ने इसके दो साल बाद फिर से उभरने के संकेत दिए हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक 32 वर्षीय पुरुष नर्स को बुखार आया था, उसके बाद उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और लैब टेस्टिंग में उसे इबोला वायरस से संक्रमित पाया गया था। अब उसके संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है। ...