नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा कर्नाटक की आलंद विधानसभा सीट पर वोट चोरी के आरोपों ने राजनीतिक गलियारों में हलचल बढ़ा दी है। कर्नाटक के मुख्य चुनाव अधिकारी (CEO) ने राहुल गांधी के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि गलत तरीके से दिए गए सभी आवेदनों को खारिज कर दिया गया था, इसके अलावा इस मामले पर 2023 में ही एक एफआईआर भी दर्ज करवा दी गई थी। सीईओ के मुताबिक, जिस जानकारी की बात राहुल कर रहे हैं, वह दो साल पहले ही कर्नाटक सीआईडी को दी जा चुकी है। राहुल गांधी के आरोपों पर कर्नाटक के मुख्य चुनाव अधिकारी का बयान सामने आते ही भारतीय जनता पार्टी हमलावर हो गई है। भाजपा आईटी सेल के हेड और पार्टी नेता अमित मालवीय ने अधिकारी के पोस्ट को रिट्वीट करते हुए अपनी भड़ास निकाली। मालवीय ने लिखा, "कर्नाटक के सीईओ ने राहुल गां...