पटना, जून 12 -- करीब 2 साल तक एक युवक के साथ लिव इन रिलेशन में रहने वाली युवती की पटना में लाश मिली है। इस युवती ने लिव इन रिलेशनशिप में रहने के बाद उसी युवक से विवाह भी कर लिया था। लेकिन अब अचानक एक कमरे से उसकी लाश मिलने से सनसन फैल गई है। बेऊर थाना क्षेत्र में बुधवार की दोपहर एक बंद कमरे से नवविवाहिता आयशा कुमारी (25) की डेड बॉडी मिली। वह झारखंड के जसीडीह की रहने वाली थी। आयशा बेऊर के हसनपुरा रोड स्थित किरण भवन में किराये पर रहती थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की आशंका जताते हुए जांच में जुटी है। थानेदार ने बताया कि एक बंद कमरे में शव मिलने की सूचना मिली। फुलवारी सीओ की मौजूदगी में दरवाजा तोड़ा गया। कमरे के अंदर महिला मृत पड़ी थी। यह भी पढ़ें- पटना में वाहन चालक ने महिला पुलिसकर...