बाड़मेर, अप्रैल 27 -- करीब दो साल के इंतजार के बाद पाकिस्तान से आई दो दुल्हनें अपने पतियों से मिलने की खुशियां मना रही थीं। लेकिन, पहलगाम हमले के बाद पति के साथ रहने की उनकी उम्मीदें टूट गईं। भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए सभी वीजा रद्द कर उन्हें वापस लौटने का निर्देश दिया है। राजस्थान के जैसलमेर के देवीकोट गांव के चचेरे भाई सालेह मोहम्मद (26) और मुश्ताक अली (27) जुलाई 2023 में अपने रिश्तेदारों से मिलने सिंध प्रांत के घोटकी जिले गए थे। वहां उनकी मुलाकात करम खातून (21) और सचुल (22) से हुई। दोनों जोड़ों ने अगस्त 2023 में घोटकी में विवाह किया, लेकिन दुल्हनें वीजा संबंधी जटिलताओं के कारण अपने पतियों के साथ भारत नहीं आ सकीं। वीजा की अवधि समाप्त होने के बाद दूल्हे सितंबर 2023 में भारत लौट आए। डेढ़ साल की कोशिश के बाद भारत सरका...