नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- टाटा मोटर्स के पोर्टफोलियो कई SUVs शामिल हैं। हालांकि, पिछले 2 सालों से जिस मॉडल का दबदबा बना हुआ है वो पंच है। वही, पंच जिसने नेक्सन जैसे मॉडल को भी बिक्री में अपने सामने टिकने नहीं दिया। हालांकि, इस साल की कहानी बदली हुई नजर आ रही है। भले ही साल की शुरुआती में पंच की बिक्री शानदार आंकड़ों के साथ शुरू हुई, लेकिन अब नेक्सन ने रेस में बहुत आने निकल गई है। दरअसल, अक्टूबर की बिक्री खत्म होने के साथ इन दोनों कारों के बीच 34,527 यूनिट का अंतर आ गया है। इस साल नेक्सन की 158,752 यूनिट तो पंच की 124,225 यूनिट बिकी हैं। चलिए एक बार इनकी मंथली सेल्स को भी देखते हैं। टाटा नेक्सन और पंच की इस साल की सेल्स की बात करें तो जनवरी में नेक्सन की 15,397 यूनिट और पंच की 16,231 यूनिट बिकीं। फरवरी में नेक्सन की 15,349 यूनिट और पंच की 14...