निज संवाददाता, अक्टूबर 21 -- यूपी के देवरिया से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां लार थाना क्षेत्र के नेमा गांव में मंगलवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से महिला व उसके दो वर्षीय बेटे का शव लटका मिला। मां-बेटे का साथ फंदे से लटकता हुआ शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। पुलिस प्रथमदृष्टया आत्महत्या मानते हुए जांच कर रही है। उधर, मायके पक्ष ने ससुरालियों द्वारा प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। लार थाना क्षेत्र के ग्राम नेमा निवासी मुन्ना ठाकुर की 27 वर्षीय पत्नी चंद्रकला शाम को अपने दो वर्षीय बेटे कार्तिक के साथ कमरे में थी। मंगलवार शाम को परिजन दरवाजा खुलवाने के लिए बाहर से आवाज लगाना शुरू किया। लेकिन कमरे के अंदर से कोई आवाज नहीं आई। इसके बाद परिजनों ने किसी अनहोनी के अंदेशा लगाते हुए पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस मौके पर ...