नोएडा, फरवरी 4 -- नोएडा थाना सेक्टर-58 पुलिस ने दो साल के बच्चे की हत्या के मामले में 16 वर्षों से फरार चल रहे एक आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार किया। उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधिकारियों ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। आरोपी की पहचान बिहार के जिला पूर्वी चंपारण के गांव बोकाने खुर्द निवासी संजय उर्फ नितेश कुशवाहा के रूप में हुई है। एडीसीपी सुमित शुक्ला ने बताया कि 10 जुलाई 2009 को उत्तराखंड निवासी अशोक कुमार ने एफआईआर दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि वह सेक्टर-66 स्थित श्रमिक कुंज में परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने आरोप लगाया था कि उनके दो साल के बेटे अमित विश्वास को बिजली का करंट लगाने के बाद जमीन पर पटक-पटक कर उसकी हत्या कर दी है। उन्होंने हत्या का आरोप संजय उर्फ नितेश कुशवाहा पर लगाया था। मुकदमा दर्ज करने के बाद से लगातार पुलि...