वरिष्ठ संवाददाता, मई 10 -- यूपी के गोरखपुर में एक गांव में जमीन पर कब्जे की कोशिश कर रहे मनबढ़ों ने दो सगी बहनों को गोली मार दी। वहीं बीच-बचाव की कोशिश कर रहे गांव के एक युवक का भी सिर फोड़ दिया। तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोली मारने की घटना पीड़ित बहनों के घर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वारदात के दौरान मनबढ़ों की सीसीटीवी कैमरे पर नजर पड़ी तो उन्होंने कैमरा तोड़ दिया। डीवीआर लूटने की कोशिश भी की। हालांकि वे डीवीआर तक पहुंच नहीं। मनबढ़ों ने जमकर तांडव मचाया। उन्होंने घर में लूटपाट और तोड़फोड़ की और आतंक मचाया। गांव में हो रही घटना के दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पहुंची खजनी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सीसी कैमरे में कैद हुए आरोपित की पहचान कर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है। वहीं एक पड़ो...