बांका, जुलाई 12 -- बांका। वरीय संवाददाता शुक्रवार को बांका जिले में ऐतिहासिक अवसर पर कुल 2,36,101 पेंशनधारियों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत Rs.25.971 करोड़ (Rs.259711100) की पेंशन राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से उनके बैंक खातों में अंतरित की गई। इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन चंद्रशेखर नगर भवन टाउन हॉल, बांका में किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रभारी सहि खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता द्वारा की गई। मौके पर बांका विधायक राम नारायण मंडल, बेलहर विधायक मनोज यादव, कटोरिया विधायक डॉ० निक्की हेम्ब्रम, डीएम नवदीप शुक्ला, अपर समाहर्ता अजीत कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी प्रेमकांत सुर्य सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्चुअल मोड से संबोधित किया, जिसे जिले भर में सभी लाभुकों और जनप्रति...