वरिष्ठ संवाददाता, अक्टूबर 25 -- यूपी के गोरखपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पिता की हत्या के मामले में गवाही दे रही एक बेटी को माफिया और उसके गुर्गों ने गवाही से हटने के लिए धमकी दी। इतना ही नहीं, उसे दो लाख रुपये रिश्वत देने की भी कोशिश की गई ताकि वह अदालत में बयान बदल दे। घटना के एक महीने बाद अब जाकर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामला शाहपुर थाना क्षेत्र का है। प्रार्थिनी ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह मुकदमा संख्या 952/10, धारा 147, 148, 149, 302 IPC व SC/ST Act की धारा 3(2)(v) में चश्मदीद गवाह है। उसके पिता की हत्या उसकी आंखों के सामने की गई थी, और वर्तमान में मामला न्यायालय में विचाराधीन है। बेटी ने बताया कि जब से अदालत में उसकी जिरह शुरू हुई, तभी से अभियुक्त सुधीर सिंह, के.एन. सिंह और अन्य लगातार उस पर गवाही ...