पटना, नवम्बर 17 -- बिहार चुनाव में करारी हार झेलने वाली विकासशील इंसान पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी ने अब आंदोलन करने की बात कही है। दरअसल मुकेश सहनी ने दावा किय है कि एनडीए के नेताओं ने जीविका दीदी को 2 लाख रुपये देने की बात कह कर वोट हासिल किया है। इसी के साथ मुकेश सहनी ने यह भी कहा कि अगर अब 2 लाख रुपये जीविका दीदियों को नहीं दिए जाते हैं तो वो आंदोलन करेंगे। मुकेश सहनी ने कहा कि सरकार ने जीविका दीदी से वादा किया कि हम दो लाख रुपये देंगे। पहले किस्त के तौर पर 10 हजार रुपये दिए गए। एक लाख 90 हजार और देने की बात कही गई है। हम सरकार से आग्रह करते हैं कि वो बची हुई रकम जल्द से जल्द दें नहीं तो इसके लिए हम लोग जीविका दीदी के साथ खड़ा होंगे। अगर आपने 2 लाख रुपये बोलकर उनका वोट लिया है तो आप उनको पैसा दीजिए नहीं तो आने वाले समय में हम राज्य मे...