बांका, मई 20 -- बौसी(बांका), निज संवाददाता। 2 लाख की फिरौती के लिए हंसडीहा के व्यापारी राहुल कुमार साह का अपहरण की घटना को अंजाम दिया गया था। इस अपहरण की घटना में तीन अपराधी शामिल था। पुलिस ने अपहरण कांड में शामिल तीनों अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। सोमवार को मामले की जानकारी देते हुए बौंसी एसडीपीओ अर्चना कुमारी ने बताया कि हंसडीहा थाना के बनियारा गांव निवासी राहुल कुमार साह का अपहरण रविवार को कर लिया गया था। बदमाशों ने उसकी पत्नी गुड़िया देवी से 2 लाख की फिरौती की रकम मांगी गई थी। पीड़िता ने बाराहाट थाना में कांड संख्या 150/25 दर्ज कराया है। एसपी के द्वारा एसडीपीओ के नेतृत्व में बौसी इंस्पेक्टर राज रतन, बाराहाट थाना अध्यक्ष दीपक पासवान अनि राजू ठाकुर, अनि संगीता कुमारी सहित अन्य आरक्षियों को लगाया गया। गठित टीम के द्व...