नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर सिस्टम के शेयरों में बुधवार को जबरदस्त तेजी आई है। सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर सिस्टम के शेयर बुधवार को 7 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 143 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में लगातार 4 दिन से तेजी देखने को मिल रही है। चार दिन में कंपनी के शेयर करीब 16 पर्सेंट उछल गए हैं। सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर ने पिछले दिनों ही चीन की दिग्गज कंपनी झुहाई पिविन न्यू एनर्जी के साथ एक एक्सक्लूसिव रणनीतिक साझेदारी पर दस्तखत किए हैं। सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर सिस्टम, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के चार्जिंग सॉल्यूशंस और सोलर प्रॉडक्ट्स बनाती है। साझेदारी से कंपनी को होगा यह फायदासर्वोटेक रिन्यूएबल पावर सिस्टम (Servotech Renewable) ने बताया है कि कंपनी ने चीन की दिग्गज कंपनी झुहाई पिविन न्यू एनर्जी कंपनी लिमिटेड (पायलट ...