नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- रोटी सेकते समय कई बार तवा जलकर काला हो जाता है और फिर ये कालापन आसानी से नहीं छूटता। तवा ज्यादा जलने पर इसका कालापन कूड़ा बनकर निकलने लगता है और फिर रोटी सेंकने पर ये उस पर चिपक जाता है। आज भी हर भारतीय किचन में लोहे का तवा इस्तेमाल होता है और इस पर रोटी के अलावा चीला, ऑमलेट, डोसा सब बनकर तैयार हो जाता है लेकिन इसे साफ करना काफी मुश्किल कामों में से एक है। चलिए आपको बताते हैं लोहे के तवे को चमकाने के लिए क्या करें।साफ करने के तरीके- स्टेप 1- तवे को गैस पर गर्म कर लें और इस पर नींबू के रस निचोड़कर डालें। इसके बाद 1 रुपये का शैंपू और 1 रुपये का खाने वाला सोडा लें और इस पर डाल दें। अब नींबू के छिलके से सभी चीजों को मिक्स करके तवा रगड़ें। इससे कालापन छूट जाएगा और तवा नया जैसा चमक उठेगा। स्टेप 2- टॉयलेट क्लीनर हार्पिक ह...