ग्वालियर, नवम्बर 24 -- मध्य प्रदेश के ग्वालियर के गजराराजा मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस फर्स्ट ईयर के छात्र यशराज उइके की संदिग्ध हालात में मौत मामले में अब एक नए मोड़ सामने आया है। शुरुआत में मौत को हादसा या खुदकुशी के एंगल से देखा जा रहा था, लेकिन पुलिस को मिले CDR यानी कॉल डिटेल रिकॉर्ड ने पूरे घटनाक्रम की दिशा बदल दी है। जांच में सामने आया है कि हॉस्टल की तीसरी मंजिल की छत से गिरने से दो मिनट पहले यशराज ने जिससे आखिरी बार कॉल पर बात की थी वह उसी लड़की का नंबर था, जो उसके गांव की है और कॉलेज में भी उसी के साथ MBBS फर्स्ट ईयर की छात्रा है। CDR के अनुसार, परिवार के बाद सबसे ज्यादा कॉल इसी छात्रा को किए गए थे। आपको बता दें, यशराज का मोबाइल घटना छत पर मिला था और सीन रीक्रिएशन में यह साफ हुआ कि वह गिरा नहीं, बल्कि कूदा था। ऐसे में उसके मोबाइल ...