बिहारशरीफ, सितम्बर 20 -- 2 माह बाद भी सहरा के दर्जनभर घरों से नहीं निकला बाढ़ का पानी प्रखंड मुख्यालय के निचले इलाके के घरों में भी एक से दो फीट पानी है जमा घरों से निकलने के लिए कमर भर पानी से होकर आना-जाना पड़ रहा लोगों को बाढ़ पीड़ितों ने कहा, आश्वासन मिला पर अबतक नहीं मिली मदद फोटो घाटकुसुंभा01 - घाटकुसुंभा प्रखंड मुख्यालय के निचले इलाके के घरों में घुसा बाढ़ का पानी। घाटकुसुम्भा, निज संवाददाता। भले ही जिला प्रशासन की नजर में घाटकुसुंभा के लोगों को अब बाढ़ से राहत मिल गयी है। सच्चाई यह कि दो माह बाद भी प्रखंड क्षेत्र के निचले इलाके में रहने वाले लोग बाढ़ की त्रासदी से जूझ रहे हैं। सहारा गांव के दर्जनों घरों में अब भी बाढ़ का पानी घुसा हुआ है। जबकि, घाटकुसुम्भा प्रखंड कार्यालय से महज 200 मीटर की दूरी पर दर्जनों घर ऐसे हैं, जो बाढ़ के प...