नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- सिट्रोन इंडिया ने अपनी सबसे प्रीमियम कार C5 एयरक्रॉस की नई कीमतों का एलान कर दिया है। नए GST स्लैब के बाद इस कार की कीमतों में 2.67 लाख के टैक्स की कटौती हो गई है। पहले इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 39.99 लाख रुपए थी, जो अब 37.32 लाख हो गई है। इस कार पर अब 6.68% की टैक्स कटौती गई गई है। कंपनी इस कार को सिंगल वैरिएंट में बेचती है। हालांकि, इसे सिंगल और डुअल टोन कलर में खरीदा जा सकता है। खास बात ये भी है कि पिछले 2 महीने इस कार की एक भी यूनिट नहीं बिकी। ऐसे में अब बड़ी कटौती से इसकी सेल्स ग्राफ में तरक्की हो सकती है। ऐसे में अब आप इस कार को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तब इसकी नई प्राइस लिस्ट पर एक नजर डाल लीजिए।छोटी और लग्जरी कारों पर नए GST 2.0 की कंडीशन छोटी पेट्रोल और पेट्रोल हाइब्रिड कारों पर अब 18% GST ही देना होग...