पटना, जुलाई 30 -- बिहार की नीतीश सरकार चुनावी साल में नौकरी और रोजगार पर कई कदम उठा रही है। इस बीच स्वास्थ्य विभाग में 29 हजार महिलाओं की बहाली होने वाली है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अगले 2 महीने के भीतर यानी विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में 29 हजार से ज्यादा आशा कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की जाएगी। इसके बाद आशा कार्यकर्ताओं की संख्या बढ़कर सवा लाख हो जाएगी। नीतीश सरकार ने बुधवार को ही इनके मानदेय में तीन गुना की बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि 29 हजार आशा कार्यकर्ताओं की बहाली चल रही है। इसे 2 महीने में पूरा कर लिया जाएगा। वर्तमान में करीब 95 हजार आशा कार्यकर्ता कार्यरत हैं। इस तरह नई नियुक्ति के बाद इनकी संख्या सवा लाख हो जाएगी। वहीं राज्य में 4600 मम...