नई दिल्ली, फरवरी 20 -- LS Industries Ltd share: कपड़ा कंपनी एलएस इंडस्ट्रीज के शेयर लगातार कारोबार के दौरान फोकस में हैं। इसमें हर दिन लोअर सर्किट लग रहा है। कंपनी के शेयर आज गुरुवार को भी 5% का लोअर सर्किट लग गया और 45.12 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गए थे। पिछले पांच दिन में इस शेयर में करीबन 20% तक की गिरावट दर्ज की गई। बता दें कि कंपनी के शेयरों में इस गिरावट के पीछे सेबी का एक एक्शन है। दरअसल, हाल ही में सेबी ने शेयर प्राइस में गड़बड़ी पाए जाने के बाद कंपनी के प्रमोटर्स पर एक्शन लिया था। एक्शन के बाद अब तक यह सप्ताहभर में शेयर 30% तक टूट चुका है।क्या है डिटेल सेबी की रिपोर्ट के मुताबिक, एलएस इंडस्ट्रीज का पिछले तीन वित्तीय सालों में जीरो रेवेन्यू रहा, लेकिन शेयरों में रिकॉर्ड तेजी देखी जा रही थी। कथित स्टॉक प्राइस हेरफेर और धोखाधड़ी के...