नई दिल्ली, मई 31 -- शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनी-एलएस इंडस्ट्रीज समेत कंपनी के प्रमोटर्स पर प्रतिबंध बरकरार रहेगा। दरअसल, बाजार नियामक सेबी ने धोखाधड़ी गतिविधियों और स्टॉक मूल्य हेरफेर के आरोपों के बाद जांच के नतीजे आने तक एलएस इंडस्ट्रीज, इसके प्रमोटर और चार अन्य को सिक्योरिटीज मार्केट से प्रतिबंधित रखा है। बता दें कि एलएस इंडस्ट्रीज के शेयर की कीमत सिर्फ 2 महीने में 10 गुना बढ़ गई थी। इसके बाद सेबी ने जांच के बाद फरवरी महीने में कंपनी और प्रमोटर्स को प्रतिबंधित कर दिया। अब बाजार नियामक सेबी ने यह भी कहा कि इस मामले में जांच पूरी करने की समयसीमा 15 नवंबर तक बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही प्रमोटर, उनके संस्थाओं को सेबी की जांच में सही तरीके से सहयोग करने का निर्देश दिया गया है।इन पर भी सेबी की कार्रवाई एलएस इंडस्ट्रीज के प्रमोटर प्रोफाउंड फाइ...