नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। भारत निर्वाचन आयोग ने पहले जिला स्तर के बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) एवं बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को दिल्ली बुलाकर प्रशिक्षण दिया। उसके बाद बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की जिम्मेदारी एचआर श्रीनिवास के स्थान पर विनोद कुमार गुंजियाल को सौंपी गई। अब अगले दो माह में 1.75 लाख इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की फर्स्ट लेवल चेक (एफएलसी) होगी। यह जांच जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी के निगरानी में होगी। ईवीएम निर्माता कंपनी के विशेषज्ञ जिलों में जाकर ईवीएम की सघन जांच करेंगे। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर राज्य में 2 मई से 30 जून तक ईवीएम की जांच होगी। जानकारी के अनुसार, बिहार को चुनाव आयोग से बिहार चुनाव को ले...