नई दिल्ली, जुलाई 8 -- Belrise Industries share price: ऑटो कंपोनेंट्स एंड इक्युपमेंट से जुड़ी कंपनी- बेलराइज इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर मंगलवार को डिमांड में थे। दरअसल, वैश्विक ब्रोकरेज जेफरीज ने शेयर को खरीदने की सलाह दी और टारगेट प्राइस भी तय किया है। ब्रोकरेज ने शेयर के लिए टारगेट प्राइस 135 रुपये तय किया। बता दें कि कंपनी के क्लाइंट में टाटा की कंपनी टाटा मोटर्स भी शामिल है।शेयर का परफॉर्मेंस बेलराइज इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर की पिछली क्लोजिंग 120 रुपये थी, जो मंगलवार को 11% की बढ़त के साथ Rs.113.90 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गई। वहीं, कारोबार के अंत में शेयर 9.86% बढ़कर 112.55 रुपये पर बंद हुआ। बीते जून महीने में ही शेयर 89.20 रुपये के निचले स्तर तक आ गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है।ब्रोकरेज ने क्या कहा? वैश्विक ब्रोकरेज जेफरीज ने शेय...