सुपौल, अप्रैल 28 -- सरायगढ़, निज संवाददाता। सरायगढ़ पंचायत भवन में रविवार को बिहार राज्य पंचायत सचिव संघ की जिला स्तरीय बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बद्री प्रसाद विमल ने की। उन्होंने कहा कि 9 सूत्री मांगों को लेकर सभी पंचायत सचिव 2 मई से बेमियादी हड़ताल पर जाएंगे। कहा कि पंचायत सचिव का गृह जिला में स्थानांतरण एवं पदस्थापन नियमावली बनाने, पंचायत सचिव का ग्रेड पे 2000 से बढ़ाकर 2800 रुपए करने, पंचायत सचिवों का सेवा संपुष्टि अभियान चलाकर करने, पंचायत सचिव को दो हजार यात्रा भता, परिवहन भता देने, पंचायत सचिव का बकाया वेतन एवं सेवानिवृत्ति का सीमांत लाभ का भुगतान 31 मार्च तक करने, कार्यरत, सेवानिवृत एवं मृत पंचायत सचिवों का एसीपी, एमएसीपी का लाभ देने, पंचायत सचिव को आवासन में सुरक्षा की गारंटी देने आदि मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने का निर...