बिहारशरीफ, अप्रैल 21 -- 2 मई को मनाई जाएगी आदि गुरु शंकराचार्य की जयंती पावापुरी समेत देशभर में होंगे धार्मिक कार्यक्रम पावापुरी, निज संवाददाता। आदि गुरु शंकराचार्य की जयंती 2 मई शुक्रवार को श्रद्धा के साथ मनाई जाएगी। वैशाख शुक्ल पंचमी तिथि को मनाई जाने वाली इस जयंती को लेकर देशभर के प्रमुख मठों, मंदिरों और तीर्थ स्थलों पर विशेष कार्यक्रमों की तैयारी शुरू हो चुकी है। पावापुरी समेत नालंदा जिले के विभिन्न स्थानों पर भी इस दिन रुद्राभिषेक, भजन संध्या, शास्त्रचर्चा और शोभायात्रा जैसे धार्मिक आयोजन होंगे। स्थानीय आचार्य पप्पू पांडेय ने बताया कि आदि शंकराचार्य ने अद्वैत वेदांत दर्शन का व्यापक प्रचार-प्रसार कर सनातन धर्म की नई पुनर्स्थापना की थी। वे महज 32 वर्ष की आयु में देश के कोने-कोने में मठों की स्थापना कर आध्यात्मिक चेतना का संचार कर गए। उ...