Katihar, जुलाई 22 -- बिहार के खगड़िया में चार बच्चे गड्ढे के पानी में डूबकर मर गए। घटना चौथम थाना क्षेत्र अंतर्गत मालपा बहियार की है। पानी भरे एक गड्ढे में सोमवार को चार बच्चे नहाने गए और लापता हो गए। बच्चों में दो सगे भाई और दो सगी बहनें हैं और आपस में चचेरे भाई बहन थीं। मंगलवार को एसडीआरएफ ने उनकी लाश गड्डे से निकाला। एक ही परिवार में चार बच्चों की एक साथ मौत से घर में कोहराम मच गया है तो गांव का माहौल गमगीन हो गया है। मरने वाले बच्चों की उम्र नौ से बारह साल है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। चौथम सीओ रवि राज और थाना के एसआई संतोष कुमार भी पहुंचे। लापता बच्चों की खोजबीन स्थानीय गोताखोरों द्वारा कराई गई, लेकिन सोमवार की शाम सात बजे तक उनका कोई सुराग नहीं मिल सका। मृत बच्चों की पहचान भूतौली मालपा निवासी अनोज प्रसाद की...