नई दिल्ली, फरवरी 14 -- NBCC share price: सिविल कंस्ट्रक्शन से जुड़ी कंपनी- एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड को सामूहिक रूप से Rs.851.69 करोड़ के दो नए ऑर्डर मिले हैं। इनमें से Rs.776.75 करोड़ का पहला ऑर्डर दामोदर घाटी निगम से मिला है। यह ऑर्डर कोलकाता के दुर्गापुर, कोडरमा और रघुनाथपुर में टाउनशिप के भवनों और संबंधित कार्यों के निर्माण के लिए है। वहीं, Rs.74.94 करोड़ का दूसरा ऑर्डर वित्त वर्ष 2027 तक दो साल के लिए न्यू मोती बाग जीआरपीए कॉम्प्लेक्स के मेंटेनेंस वर्क के लिए आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय से है।शेयर में बिकवाली इस ऑर्डर के बावजूद शुक्रवार, 14 फरवरी को एनबीसीसी के शेयर 5% से ज्यादा गिरकर Rs.81 पर आ गए। पिछले छह महीनों में शेयर 30% से ज्यादा गिर गया है। बता दें कि शेयर के 52 हफ्ते का लो 70.14 रुपये है। मार्च 2024 में शेयर का यह भाव थ...