नई दिल्ली, अगस्त 1 -- आज सुजलॉन एनर्जी के शेयर खरीदने को लूट मची हुई है। इसमें शुक्रवार, 1 अगस्त को 6% से भी ज्यादा की उछाल दर्ज की गई। यह बढ़त दो बड़ी खबरों की वजह से हुई। कंपनी का फ्यूचर्स एंड ऑप्शन्स (F&O) सेगमेंट में एंट्री और एक नए बड़े ऑर्डर की घोषणा। सुजलॉन एनर्जी ने आज ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) को जानकारी देते हुए बताया कि उसे जेलेस्ट्रा इंडिया से 381 मेगावॉट (MW) का बड़ा ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर "फर्म एंड डिस्पैचेबल रिन्यूएबल एनर्जी" (FDRE) प्रोजेक्ट के लिए है। FDRE प्रोजेक्ट्स ऐसे नवीकरणीय ऊर्जा संयंत्र होते हैं, जिनमें बैटरी जैसे एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (ESS) लगे होते हैं, ताकि बिना रुके बिजली आपूर्ति हो सके।शेयर प्राइस में जबरदस्त उछाल आज एनएसई पर सुजलॉन के शेयर ने 62.30 रुपये से शुरुआत की। सुबह...