नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- प्राइवेट डिटेक्टिव तान्या ने बॉलीवुड के एक्सट्रा मैरिटल का एक शॉकिंग केस बताया है। उन्होंने बताया कि यह कपल मिडिल एज का है। दो बड़े बच्चे हैं। कैमरे के सामने पति-पत्नी परफेक्ट दिखते हैं लेकिन बिहाइंड द सीन शॉकिंग स्टोरी है। पति अपने से छोटी उम्र की लड़कियों के साथ संबंध बनाता है। पत्नी ये बात काफी समय से जानती थी। अब बच्चों को पता चलने लगा तो उसके सब्र का बांध टूट गया। हालांकि पत्नी को फिजिकल चीटिंग से इतना फर्क नहीं पड़ता जितना इमोशनल से।खुलेआम चीट करता था पति डिटेक्टिव तान्या सिद्धार्थ कन्नन के पॉडकास्ट में थीं। जब उनसे जब बॉलीवुड के एक्स्ट्रा मैरिटल केस के बारे में पूछा गया तो बोलीं, मुझे लगता है कि बहुत सारे हैं लेकिन लोग उनके बारे में बात नहीं करना चाहते। वे परफेक्ट इमेज चाहते हैं। एक कपल के बारे में बताऊंगी जो...