बोकारो, जनवरी 30 -- बसंत पंचमी में महज चार दिन शेष हैं। ऐसे में सरस्वती पूजा मनानो वाली पूजा समितियों की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है। शहर में कई स्थानों पर बड़े पूजा पंडाल का निर्माण किया जाता है। जिसे लेकर अभी से ही निर्माण कार्य आरंभ कर दिया गया है। चास में जहां देशभक्ति व स्वच्छता जागरुकता को लेकर पूजा पडाल का निर्माण किया जा रहा है। वहीं 8 में भव्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा। पंडाल निर्माण को लेकर युवाओ में काफी उत्साह है। सेक्टर 12 में पूजा का आयोजन कर रहे अविनाश ने बताया कि गत दस वर्षो से पूजा का आयोजन किया जाता रहा है। इस बार बच्चो के उत्साह को देखते हुए बड़े पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। निर्माण में स्थानीय युवा स्वंय जुटे हैं। करीब 50 स्थानों पर बनेंगे बड़े पंडाल जिले भर में सरस्वती की पूजा के अवसर पर पूजा पंडाल का निर्माण कर ...