देवघर, जनवरी 26 -- करौं, प्रतिनिधि। रविवार को करौं प्रखण्ड मुख्यालय स्थित पंचायत सचिवालय के समीप झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष सुनील हांसदा की अध्यक्षता में आगामी दो फरवरी को आयोजित होने वाले 47 वें झारखंड स्थापना दिवस पर प्रस्तावित दुमका रैली को लेकर बैठक आयोजित की गई। जिसमें पंचायत करौं, नागादोरी, बदिया, बघनाडीह, डिण्डाकोली, सालतर, गंजोवारी, रानीडीह, विरेनगड़िया और सिरसा आदि पंचायतों से आए दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया l मौके पर प्रखंड अध्यक्ष सुनील हांसदा ने कहा कि सभी पंचायत से अधिक से अधिक संख्या में लोग 2 फरवरी को दुमका पहुंचने का कार्य करें। ताकि रैली को सफल बनाया जा सके l कहा की झारखंड स्थापना दिवस एतिहासिक बनाने का संकल्प लिया गया है। बैठक में सर्वसम्मति यह निर्णय लिया गया कि गांव- गांव से भारी संख्या में लोगों को दुमका ...