जयपुर, अगस्त 21 -- सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स पाने का जुनून किस हद तक जानलेवा हो सकता है, इसका नज़ारा जयपुर में ई-रिक्शा से किए गए खतरनाक स्टंट ने दिखा दिया। सड़कों पर फर्राटा भरते इस ई-रिक्शा ने लोगों की जान सांसत में डाल दी। ड्राइवर फरदीन कुरैशी (32) निवासी भट्टाबस्ती ने न सिर्फ जानलेवा करतब किए, बल्कि उन स्टंट्स के वीडियो भी बनाए और इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिए। वीडियो में कहीं ई-रिक्शा दो पहियों पर भागता नजर आया, तो कहीं युवक को छत पर बिठाकर सड़क पर दौड़ाया गया। विद्याधर नगर थाना पुलिस ने बुधवार शाम आरोपी को धर दबोचा। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में फरदीन ने कबूल किया कि सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने की ख्वाहिश में ही वह ऐसे वीडियो बनाता और पोस्ट करता था। जयपुर की सड़कों पर ई-रिक्शा से ऐसा खतरनाक खेल खेला गया कि लोग दहशत में आ गए। इंस्टाग्रा...