नई दिल्ली, जून 6 -- Bonus Share: दो साल के बाद आज फिर सिलचर टेक्नोलॉजी लिमिटेड (Shilchar Technologies Ltd) के शेयर एक्स-बोनस ट्रेड करने जा रहे हैं। कंपनी 2 शेयर पर एक शेयर बोनस देने का फैसला किया है। कंपनी ने आज की तारीख को रिकॉर्ड डेट घोषित कर रखा है।आज है रिकॉर्ड डेट सिलचर टेक्नोलॉजी लिमिटेड ने बताया है कि 2 शेयर पर एक शेयर बोनस दिया जाएगा। इस बोनस इश्यू के लिए कंपनी 6 जून यानी आज की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। बता दें, रिकॉर्ड डेट वह तारीख होती है जिस दिन निवेशकों के पास कंपनी के शेयर होने चाहिए। यानी आज जिन निवेशकों के पास कंपनी के शेयर होंगे उन्हें 2 पर 1 शेयर फ्री मिलेगा। यह भी पढ़ें- 'भगोड़ा कहिए .लेकिन चोर नहीं', माल्या ने मांगी मांफी, भारत लौटने पर भी बोले2023 में भी कंपनी ने दिया था डिविडेंड सिलचर टेक्नोलॉजी लिमिटेड इससे पह...