नई दिल्ली, मई 29 -- संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल को चौथी तिमाही में 1050.5 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले कंपनी का प्रॉफिट करीब 20 पर्सेंट बढ़ा है। एक साल पहले की समान अवधि में संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल को 878.63 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। कंपनी का रेवेन्यू चौथी तिमाही में सालाना आधार पर करीब 6 पर्सेंट बढ़कर 29,316.83 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की चौथी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 27,665.92 करोड़ रुपये था। हालांकि, चौथी तिमाही में कंपनी का इबिट्डा 1.6 पर्सेंट घटकर 2643 करोड़ रुपये रहा है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 2686 करोड़ रुपये था। कंपनी का मार्जिन भी घटकर 9 पर्सेंट रहा है, जो कि पहले 9.7 पर्सेंट था। मल्टीबैगर कंपनी संवर्धन मदरसन ने अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। हर 2 शेयर पर ...