नई दिल्ली, जनवरी 30 -- चाईबासा में हुई मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने एक अस्थायी कैंप को भी किया ध्वस्त कर दिया। इसकी जानकारी देते हुए एसपी ने कहा कि नक्सलियों के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछू, अनल, असीम मंडल, अजय महतो सागेन अंगरिया समेत कई के जंगली इलाके में सक्रिय होने की सूचना मिली थी। इसके बाद जिला पुलिस, झारखंड जगुआर, सीआरपीएफ और कोबरा की विभिन्न बटालियनों द्वारा संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सुबह छह बजे बिलायती टोला के पास पहाड़ पर मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने एक अस्थायी कैंप को भी ध्वस्त कर दिया। कैंप से हथियार समेत अन्य सामान बरामद हुए। चाईबासा में हुई मुठभेड़ और नक्सली कैंप ध्वस्त करने के बाद सर्च ऑपरेशन में दो इंसास राइफल, 5.56 एमएम का जिंदा कारतूस 313, इंसास मैगजीन नौ पीस, मेट्रोला सेट पांच पीस, डेटोनेटर 28 ...