मोतीपुर, जून 16 -- बिहार के मुजफ्फरपुर में महज दो धूर जमीन के लिए रिश्ते का कत्ल कर दिया गया। छोटे भाई ने जमीन के विवाद में बड़े भाई मुकेश पटेल, 39 वर्ष की चाकू गोदकर हत्या कर दी। बरुराज थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव में शुक्रवार की रात की इस घटना में आरोपी रितेश पटेल और उसकी पत्नी संध्या देवी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं, रितेश की मां फरार है। वारदात में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है, जिसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। वारदात के बाद दोनों जैतपुर इलाके में बहनोई के घर छिपे थे। अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। डीएसपी पश्चिमी टू सुचित्रा कुमारी ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पांच सदस्यीय पुलिस टीम का गठन किया गया था। घटना के 24 घंटे बाद हत्या का खुलासा कर लिया गया। पुलिसिया पूछताछ मे...