नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- 2 दिसंबर 2025 को राहु अपनी चाल बदलकर शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। यह नक्षत्र कुंभ राशि के अंदर आता है और इसका स्वामी भी खुद राहु ही है। इसी वजह से ज्योतिष में इस परिवर्तन को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। राहु सिर्फ अशुभ फल नहीं देते हैं। राहु शुभ फल भी देते हैं। राहु के शुभ होने पर व्यक्ति का भाग्योदय हो जाता है। राहु के इस बदलाव से सभी 12 राशियां प्रभावित होंगी, लेकिन तीन राशियां ऐसी होंगी जिन्हें राहु का यह नक्षत्र परिवर्तन सीधा आर्थिक लाभ दे सकता है। कमाई बढ़ने, रुका धन मिलने या अचानक लाभ के योग बनेंगे। राहु जब अपने ही नक्षत्र में आता है तो उसका असर और भी अधिक हो जाता है। ऐसी स्थिति में कई जातकों के जीवन में नई परिस्थितियां बनती हैं। किसी को धन की बढ़त मिलती है, किसी को नए मौके, तो किसी को लंबे समय से रुक...