बिहारशरीफ, नवम्बर 27 -- बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और भोजपुर जिला प्रशासन की मेजबानी में राज्य स्तरीय (अंतर प्रमंडल) विद्यालय बालक अंडर-17 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन आरा में होने जा रहा है। दो दिसंबर से आरा के वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में नालंदा के चयनित खिलाड़ी अपने खेल का हुनर दिखाएंगे। सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता शुरू होने से एक दिन पहले एक दिसंबर की शाम तक आरा पहुंचना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...