नई दिल्ली, अगस्त 15 -- बिहार के बांका में घर से लापता कोचिंग टीचर की लाश तालाब से बरामद की गयी है। परिजनों का कहना है कि उसकी हत्या की गयी है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। तालाब में पड़ी लाश को कपड़े और जूते से पहचाना। अमरपुर थाना क्षेत्र के भीखनपुर पंचायत के महोता गांव के समीप शुक्रवार को एक तालाब से एक युवक का शव मिला। मृतक की पहचान बिद्दु बिशनपुर गांव के भरत मंडल के पुत्र राजकुमार मंडल उर्फ राजू (25) के रूप में हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, महोता गांव के समीप जमुना पोखर में एक युवक का शव देख लोगों ने शोर मचाया। शव मिलने की सूचना पर महोता, बिद्दु बिशनपुर, चपरी, बादशाहगंज समेत आसपास के गांवों के लोग बड़ी संख्या में वहां पहुंच गए। परिजनों को जब लाश मिलने की जानकारी मिली तो मौके पर पहुंचे शव पानी में उल्टा था जिससे उसकी पहचान नही...