नई दिल्ली, मई 20 -- प्रोटीन ई-गवर्न टेक्नोलॉजीज के शेयर लगातार दूसरे दिन भी क्रैश हो गए। मंगलवार यानी आज इसमें 13 पर्सेंट की गिरावट है। इससे पहले सोमवार को प्रोटीन ई-गवर्न टेक्नोलॉजीज के शेयर की कीमत में 20% की गिरावट दर्ज की गई थी। शुक्रवार को इस शेयर का मूल्य 1430 रुपये था और आज सुबह यह 981.10 रुपये पर खुला। शेयर से निवेशकों का मोह उस वक्त से भंग हो रहा है, जब उन्हें पता चला कि कंपनी को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के PAN 2.0 प्रोजेक्ट के अगले चरण के लिए चयनित नहीं किया गया है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने PAN सिस्टम के टेक्नोलॉजी अपग्रेड (PAN 2.0) के लिए मैनेज्ड सर्विस प्रोवाइडर (MSP) चुनने की प्रक्रिया शुरू की थी। प्रोटीन ई-गवर्न ने इस प्रोजेक्ट के लिए बोली लगाई थी, लेकिन उसे अगले चरण के लिए शॉर्टलिस्ट नहीं किया गया। प्रोटीन ने कहा कि यह प्रोज...