नई दिल्ली, सितम्बर 21 -- JD Cables IPO: जेडी केबल्स आईपीओ पर दांव लगाने का अभी एक मौका और निवेशकों के पास है। कंपनी के आईपीओ पर पहले दो दिन में 8 गुना से अधिक का सब्सक्रिप्शन मिल चुका है। रिटेल कैटगरी में कंपनी के आईपीओ को 10 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया है। वहीं, क्यूआईबी कैटगरी में 7.20 गुना और एनआईआई कैटगरी में आईपीओ को 8 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। यह भी पढ़ें- इस हफ्ते खुल रहे हैं 11 बड़ी कंपनियों के IPO, यहां चेक करें प्राइस बैंड और GMP18 सितंबर को ओपन हुआ था आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ 17 सितंबर को खुला था। कंपनी ने एंकर निवेशकों से 27.06 करोड़ रुपये जुटाए हैं। बता दें, जेडी केबल्स आईपीओ का साइज 95.99 करोड़ रुपये है। आईपीओ के जरिए कंपनी 56 लाख नए शेयर जारी करेगी। वहीं, इश्यू में 0.08 करोड़ शेयर पुराने निवेशक बेच रहे हैं।...