नई दिल्ली, मई 25 -- IPO News: ग्रे मार्केट में इस समय जिन कंपनियों के आईपीओ अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं उनमें से यूनिफाइड डाटा टेक (Unified Data-Tech IPO) एक है। कंपनी के आईपीओ को निवेशकों की तरफ से भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। यह आईपीओ बीते हफ्ते ही खुल गया था। लेकिन अभी इस पर दांव लगाने का एक और मौका कल यानी सोमवार को है। Unified Data-Tech IPO रिटेल निवेशकों के लिए 22 मई को खुला था। कंपनी का आईपीओ अब 26 को बंद होगा। इस आईपीओ का साइज 144.47 करोड़ रुपये है। कंपनी आईपीओ के जरिए 52.92 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी।400 शेयरों का एक लॉट यूनिफाइड डाटा टेक आईपीओ का प्राइस बैंड 273 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी ने 400 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 1,04,800 रुपये का दांव लगाना ही पड़ेगा। यह भी पढ़ें- 28 मई को खुल रहा है यह IP...